विधायक रामकिशोर कावरे ने ठेमा, कोरजा, बघोली और परसवाड़ा का किया औचक निरीक्षण
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - परसवाडा. कोरोना वायरस के चलते लगी पूर्णबंदी में फौरी राहत पहुंचाने के इरादे से परसवाड़ा विधायक रामकिशोर कावरे बीते 1 माह से गांव-गांव जाकर जनता जनार्दन की सुध ले रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने परसवाड़ा अंचल के ग्राम ठेमा, कोरजा, बघोली, परसवाड़ा में अनाज वितरण तथा गेहूं उपार्जन की स्थिति का जायजा लिया. विधायक कावरे ने ठेमा में सरकारी उचित मूल्य की दुकान में पात्र हितग्राहियों को मिल रहे खाद्यान्न की जानकारी ली. वहां चावल में टूट अधिक पाया गया और गैंहू भी अमानक स्तर का नजर आया. इस पर विधायक कावरे ने फटकार लगाते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत परसवाड़ा, तहसीलदार परसवाड़ा, खाद्य निरीक्षक को निर्देश दिए कि नमूना लेकर जांच के लिए भेजा जाये. जांच प्रतिवेदन आने पर दोषियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित हो. वहीं आंगनबाड़ी केंद्र खेमा का औचक निरीक्षण किया तो पाया बच्चों को देने के लिए आया सतू आज तक वितरित नहीं किया गया है. जिसे जल्द बांटे जाने के निर्देश दिए.
श्री कावरे ने सभी जरूरतमंदों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत अनाज मुहैया करवाने की बात कहते हुए कहा कि विपदा में किसी को भी भूखा नहीं रहने दिया जाएगा. यह दृढ़ संकल्प देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूरी भारतीय जनता पार्टी और आपके सेवक विधायक का है. दिशा में सभी के सहयोग से भरपूर मदद जन-जन तक पहुंचाने का कार्य युद्ध स्तर पर कोरोना योद्धाओं द्वारा किया जा रहा है.
तत्काल उपलब्ध होंगे बारदाने
गेहूं उपार्जन केंद्र बघोली में गेहूं खरीदी के संबंध में किसानों और खरीदी प्रभारी से चर्चा की. जहां बारदाने की कमी पर तत्काल आला अधिकारियों को दूरभाष पर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए. साथ ही खरीदी प्रभारी को हिदायत दी की किसानों के साथ नरमी बरती जाए. उच्च गुणवत्ता नाम पर किसी भी किसान को गेहूं बेचने से वंचित ना रखा जाये. क्योंकि हम सभी जानते हैं इस बरस असमय वर्षा से गेहूं की फसल काफी क्षतिग्रस्त हुई है. इसीलिए मानक स्तर के गेहूं की पैदावार नहीं हो सकी. लिहाजा इसकी सजा अन्नदाता को देना कहीं से मुनासिब नहीं है. इस बात का संबंधित अधिकारी विशेष ख्याल रखें. बाद परसवाड़ा में चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी, बिजली कर्मी, जिम्मेदार अधिकारी, कर्मचारियों, स्वयंसेवकों, दानदाता, भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों और जांबाज कोरोना वीरों से भेंट की. दौरान विधायक कार्यालय मास्क, बिस्किट इत्यादि वितरित करते हुए घर पर रहने, लागू तालाबंदी का पालन करने, स्वच्छता बरतने, शारीरिक दूरियां बनाए रखने और मास्क लगाने की गुजारिश की.
Tags
dhar-nimad
