पीथमपुर मैं कोरोना 3 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई, जो पूर्व में भर्ती थे | Pithampur main corona 3 marijo ki report positive pai gai

पीथमपुर मैं कोरोना 3 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई, जो पूर्व में भर्ती थे

पीथमपुर मैं कोरोना 3 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई, जो पूर्व में भर्ती थे

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट एमजीएम मेडिकल कॉलेज इंदौर द्वारा जारी सूची में नगर पालिका क्षेत्र  से पीथमपुर से 4 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। जिसमें में 3 मरीज राम रतन पटेल कॉलोनी के  जो पूर्व में 14 अप्रैल को संदिग्ध अवस्था में भेजे गए थे  , उनमें से ही तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। जिसमें 2 बच्चे1 महिला है , इसमें 29 नंबर पर अंकित मरीज इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी, जिनका पता   सागौर का लिखा था वह सागोर के रहने वाले नहीं, बल्कि उनकी रिश्तेदारी सागौर में है, सागौर आए थे वह महू के ही निवासी हैं और महू  अस्पताल में में कार्य करते हैं, 

पीथमपुर से जो  3 रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई हैं वह पहले से ही अस्पताल में भर्ती हैं, पीथमपुर में नया कोई संक्रमित नहीं पाया गया है यह राहत की खबर है

Post a Comment

Previous Post Next Post