विधायक दिनेश राय मुनमुन द्वारा नगरीय क्षेत्र में अनाज वितरित करने हेतु पेकिंग का निरीक्षण किया गया | Vidhayak dinesh ray munmun dvara nagriy shetr main anaj vitrit karne hetu

विधायक दिनेश राय मुनमुन द्वारा नगरीय क्षेत्र में अनाज वितरित करने हेतु पेकिंग का निरीक्षण किया गया


सिवनी (संतोष जैन) - श्री राय वहाँ उपस्थित अधिकारी/कर्मचारी को निर्देशित किया कि समय पर सभी *जरूरतमंदों को अनाज* पहुँचाया जाए। नगरीय क्षेत्र में *पेयजल आपूर्ति* नहीं हो पा रही है, जहाँ पेयजल आ रहा है वहाँ *गंदा पानी* आ रहा है । *श्री राय ने नगरपालिका अधिकारी/ कर्मचारी से कहा कि वे फील्ड में रहे  समस्याओं को देखे और निराकरण करें ।* जो लोग पानी, साफ सफाई, अनाज, आदि की समस्या लेकर आते है तो उनकी समस्या सुनी व लिखी जावे और उनका शीघ्र ही निराकरण किया जाना सुनिश्चित करे।

इसके उपरांत *श्री राय द्वारा* *ग्राम सरगापुर स्थित सायलो बेग (गेहूँ खरीदी केंद्र)* का भी निरीक्षण किया गया। वहाँ उपस्थित किसानों से खरीदी के संबंध में चर्चा की किसानों ने बताया कि समय पर sms नही मिल पाने के कारण किसान उपार्जन केंद्र नही पहुंच पा रहे है, वर्तमान में लगभग 20 क्विंटल वाले किसान को ही sms प्राप्त हुआ है जिससे बड़े किसान उपार्जन केंद्र नही पहुँच पा रहे है। श्री राय ने वहाँ उपस्थित कर्मचारियों को किसानों की *मदद* करने व साथ ही किसानों के लिए *शुद्ध पेयजल* उपलब्ध कराने की भी बात कही।

*इसके उपरांत श्री राय के द्वारा सिवनी विधानसभा अंतर्गत किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इस हेतु खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया जाता रहेगा।*

Post a Comment

Previous Post Next Post