विधायक भुरिया ने शिखर सम्मान प्राप्त लोक चित्रकार स्व. फतयाजी के निधन पर उनके परिवार को दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की | Vidhayak bhuriya ne shikhar samman prapt lok chitrkar

विधायक भुरिया ने शिखर सम्मान प्राप्त लोक चित्रकार स्व. फतयाजी के निधन पर उनके परिवार को दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की

विधायक भुरिया ने शिखर सम्मान प्राप्त लोक चित्रकार स्व. फतयाजी के निधन पर उनके परिवार को दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की

अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - आज़ाद नगर (भाभरा) निवासी आदिवासी लोक चित्रकला पिथौरा आर्ट के जरिये अपनी एवं आजाद नगर की पहचान देश मे बनाने वाले कलाकार स्व. पेमा फत्या के निधन पर जोबट विधायक सुश्री कलावती भुरीया ने उनके परिवार को 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।  उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुखत समय है क्योंकि स्व. पेमा फत्याजी ने अपनी पिथौरा चित्रकला से देश प्रदेश में आज़ाद नगर(भाभरा) का नाम रोशन किया था। विधायक कलावती भुरीया ने कहा कि पूरी विधानसभा मेरा परिवार है, और मेरे परिवार के पेमा फत्या जी के निधन से दुःख है, विधायक सुश्री भुरिया ने कहा कि स्व. पेमा फत्याजी स्मृति में पिथौरा चित्रकला का प्रतिवर्ष आयोजन रखा जायेगा। जिससे की आदिवासी लोक चित्रकला को पूरे देश में अपनी पहचान बने।

Post a Comment

Previous Post Next Post