विदेश या बाहर से आये लोगों की जानकारी देने पुलिस थाना या विक्टोरिया जाने की जरूरत नहीं | Videsh ha bahar se aye logo ki jankari dene police thana

विदेश या बाहर से आये लोगों की जानकारी देने पुलिस थाना या विक्टोरिया जाने की जरूरत नहीं 

कोरोना कण्ट्रोल रूम को सिर्फ फोन पर ही देना होगी सूचना 


जबलपुर (संतोष जैन) - दस मार्च के बाद विदेश या बाहर से आये लोगों को या उनके परिजनों को इसकी सूचना सिर्फ एकीकृत कोरोना कण्ट्रोल रूम को फोन पर ही देना है । इसके लिये उन्हें न तो अपने क्षेत्र के पुलिस थाना जाना है और न ही उन्हें विक्टोरिया अस्पताल जाने की जरूरत है ।
           जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा के मुताबिक सही जानकारी के अभाव में सूचना देने ऐसे लोग  पुलिस थाना या विक्टोरिया अस्पताल जा रहे हैं । जबकि उन्हें इसके लिये व्यक्तिगत रूप से कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है। उन्हें यह जानकारी सिर्फ एकीकृत कोरोना कण्ट्रोल रूम को और वो भी फोन पर ही देना है ।
          बाहर से या विदेश से आये लोगों को यह सूचना कोरोना कण्ट्रोल के दूरभाष नम्बर 0761-2637500 अथवा 0761-2637501 से लेकर 0761-2637515 पर कॉल करके ही देना है ।
                जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा के मुताबिक 10 मार्च के बाद बाहर से आने वालों की सूचना सिर्फ एहतियात के तौर पर प्रशासन द्वारा ली जा रही है । ऐसे लोगों को न तो डरने और न ही किसी तरह की चिंता करने की जरूरत है । उनके घर पर  किसी तरह का कोई पोस्टर भी नहीं लगाया जायेगा और न ही उनसे किसी तरह की कोई अन्य जानकारी मांगी जाएगी । सिर्फ समय-समय पर सम्पर्क कर उनके स्वास्थ की जानकारी इस कण्ट्रोल रूम से ली जायेगी । ऐसे लोग खुद भी कण्ट्रोल रूम को कभ भी कॉल कर टेलीमेडिसिन के माध्यम से स्वास्थ्य सम्बन्धी सलाह ले सकेंगे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post