विटनरी वि. द्वारा कोरोना वायरस की जांच कार्य के लिए आधुनिकतम रीयल टाइम मशीनें ऐम्स को उपलब्ध करायी गई
जबलपुर (संतोष जैन) - नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान वि.वि. जबलपुर के माननीय कुलपति डॉ. एस. पी. तिवारी जी के निर्देशानुसार अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऐम्स, भोपाल (म.प्र.) को दो रीयल टाइम पी. सी.आर. सिस्टम (मके ABI मॉडल - 7300 एवं7500) मशीनों एवं साथ में लैपटॉप आदि आधुनिकतम मशीनें वि.वि के जैव प्रौद्योगिकी केंद्र से कोराना संक्रमण की जांच/परिणाम कार्य हेतु उपलब्ध कराई गई। आधुनिकतम मशीनों के परिचालन कार्य से संबंधित सॉफ्टवेर टेस्टिंग की विस्तृत जानकारी डॉ. ए.पी.सिंह निर्देशक जैव प्रौद्योगिकी केंद्र ना.दे.प.ची.वि.वि द्वारा ऐम्स, भोपाल (म.प्र.) में डॉ. देवाशीष की गरिमामय उपस्थिति में प्रदान की गई। आशा है संकट के इस दौर में कोराना वायरस जांच एवं परिणाम में ये आधुनिकतम रीयल टाइम मशीनें सहायक सिद्ध होंगी व वी.यू. का यह प्रयास सार्थक सिद्ध होगा।
Tags
jabalpur