थाना परिसर मे लगा सेनेटाइजर गेट
रानापुर (ललित बंधवार) - मंगलवार को नागौरी परिवार की और से थाना परिसर राणापुर मे फुल बॉडी सेनेटाइजर गेट लगाया गया । जिसका शुभारंभ एसडीओपी इडला मौर्य द्वारा तहसीलदार रविंद्र सिंह चौहान, टीआई दिनेश भवर, तथा सीएमओ विनोद कुमार बारचे, की उपस्थिति मे हुआ । मुकेश नागौरी ने बताया की हमारे जबाज पुलिसकर्मी दिन रात ड्यूटी कर हमे कोरोना संक्रमण से बचाने मे लगे हुए है, इसलिए उनकी सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए उनके द्वारा यह फुल बॉडी सेनेटाइजर गेट थाना परिसर मे लगाया गया है,ताकी हमारे जांबाज पुलिस जवान अपनी पुरी बॉडी को सेनेटाइजर कर सके । इस अवसर पर वरिष्ठ नेता मनोहर सेठिया,ललित राठी,लक्ष्मीलाल नागौरी,नगर परिषद् उपाध्यक्ष लिलेश हरसोला,वरिष्ठ पत्रकार कमलैश नाहर,पंकज जागेटिया,राहुल नागौरी उपस्थित थे । गेट कान्ति परमार, अरविंद भाई लाइनमैन, और नगर परिषद् कर्मचारी मिथुन भाई ने तैयार किया है जिसका सम्पूर्ण खर्चा नागौरी परिवार ने उठाया है । ज्ञात रहे नागौरी परिवार द्वारा जबसे लाकडाउन शुरू हुआ है तब से ही सेवा कार्य किये जा रहे है । वार्ड क्र. 9 की पार्षद सीमा नागौरी व भाजपा मंडल महामंत्री मुकेश नागौरी द्वारा इस दौरान लगातार जरूरतमंदो को मास्क,अनाज व अन्य उपयोगी सामग्री वितरण की जा रही है ।
Tags
jhabua