तप, जप, ध्यान एवं आरती कर भगवान महावीर का जन्मोत्सव घरों पर मनाया | Tap jap dhyan evam arti kr bhagwan mahavir ka janmotsav gharo pr manaya

तप, जप, ध्यान एवं आरती कर भगवान महावीर का जन्मोत्सव घरों पर मनाया

तप, जप, ध्यान एवं आरती कर भगवान महावीर का जन्मोत्सव घरों पर मनाया

अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - स्थानीय जैन समाज द्वारा भगवान  महावीर जन्म कल्याणक अपने घर में तप, जप, ध्यान एवं आरती कर मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर में भगवान के नित्य प्रतिदिन होने वाली क्रियाओं में प्रक्षाल, पूजन,आरती आदि पुजारी द्वारा संपन्न हुई। राजेंद्र उपाश्रय में विराजित साध्वी म. सा.द्वारा व्हाट्सएप संदेश के माध्यम से नगर के श्रावक, श्राविकाओ को महावीर जन्म कल्याणक एवं चैत्रीय ओलीजी आराधना का संदेश दिया गया! सातम ग्रुप द्वारा नगर में सेवा दे रहे पुलिसकर्मी एवं सफाईकर्मियों को महावीर जन्म कल्याणक के निमित्त कुल्फी वितरण किया गया। इस अवसर पर नगर में अनेक जैन परिवारों द्वारा रंगोलीया अपने घर के बाहर बनाई गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post