शराब के लिए मांग रहा था पैसा, नही मिला तो किया पत्नी को आग के हवाले | Sharab ke liye mang rha tha paise

शराब के लिए मांग रहा था पैसा, नही मिला तो किया पत्नी को आग के हवाले

उमरिया पति के विरुद्ध पुलिस ने किया हत्या का मामला कायम,गिरफ्तारी अभी नही


उमरिया (संतोष जैन) - बिरसिंहपुर  पाली थाने के अंतर्गत  शराब के लिए पैसे मांग रहे पति को  पैसा  ना देने से नाराज  पति ने मारपीट कर पत्नी को आग के हवाले कर दिया।गत माह 28 तारीख दिन शनिवार को पाली थाना अंतर्गत ग्राम चांदपुर में दिल दहला देने वाले इस हादसे के बाद पुलिस ने 13 दिनों के बाद पति राजेश पिता अमर सिंह गोंड उम्र 36 वर्ष के विरुद्ध हत्या का मामला कायम किया है।इस हादसे में अग्निदग्धा पीड़िता पार्वती पति राजेश सिंह गोंड उम्र 30 वर्ष तकरीबन 70 फीसदी से अधिक प्रभावित हुई थी,घटना के बाद आनन फानन में उसे जिला अस्पताल शहडोल ले जाया गया,जहां एक दिन के बाद यानी 29 मार्च दिन रविवार को उसकी मृत्यु हो गयी थी।सूत्रों की माने तो अस्पताल में उपचार के दौरान अपनी माता भानमती बाई निवासी कांचोदर से व्यथित पीड़िता ने अपनी आप बीती बताई थी,जिसमे साफ कहा था कि शराब के पैसे न मिलने पर पति ने ही मिट्टी तेल डालकर आग लगाई है।विदित हो कि हादसे के बाद से ही मृतिका के दोनो मासूम पुत्रो का रो रोकर बुरा हाल है वही ग्राम काजोदर स्थित मायके पक्ष में भी परिवार के बीच मातम पसरा है।इस मामले में विवेचक आरके त्रिपाठी ने बताया कि मृतिका पति के विरुद्ध अपराध क्र 127/20 धारा 302 ताहि कायम कर विवेचना की जा रही है,जल्द आरोपी की गिरफ्तारी भी कर ली जायेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post