जनजागृति के लिए सड़क पर चित्रकारी
धामनोद (मुकेश सोडानी) - कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने के लिए जन जागृति हेतु श्री पारेश्वर सेवाधाम आश्रम के तत्वावधान में नगर के मुख्य मार्ग एवं कॉलोनी के अंदर रास्ते पर कोरोना वायरस का चित्र व कुछ स्लोगन लिखे गए । संत श्री श्याम दास की प्रेरणा से यह सेवाकार्य अनिल विश्वकर्मा, गौरव कर्मा पेंटर व विकास नरवरे के द्वारा किया गया जा रहा है । महाराज ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य लोगों में जागृति बडाने और घरो में रहकर ही इस महामारी से लड़ने का है । हम अपनी खुद की सुरक्षा करके खुद को बचाकर राष्ट्र को बचा सकते हैं । इसीलिए आश्रम द्वारा जन जागृति के लिए रोड के ऊपर चित्र बनाया गये है ।
Tags
dhar-nimad