सम्मान कर बढ़ाया पुलिस एवं स्वास्थ्य कर्मियों का मनोबल
डिंडौरी(पप्पू पड़वार) - भाजपा के नेता कृष्ण कुमार मिश्रा ने लॉकडाउन के दौरान डिंडौरी के सक्का चेक पोस्ट पर अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन करने वाले पुलिस जवानों और स्वास्थ्य कर्मचारियों का तालियां बजाकर सम्मान किया। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को बिस्कुट,नमकीन बांटे। कृष्ण कुमार मिश्रा ने कहा कि कठिन परिस्थितियों में भी जिस तरह पुलिस एवं स्वास्थ्य कर्मी अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं, वह सराहनीय है। हम लोग लॉकडाउन का पालन कर घरों में ही रहकर इन कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ा सकते हैं।
Tags
dhar-nimad