सघन बस्तियों मे ड्रोन कैमरा के माध्यम से रखी जा रही निगाह, उल्लंघन करने पर की जायेगी कार्यवाही
जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) ने बताया कि लॉकडाउन के दोरान पिछले 18 दिनों में कुछ सघन बस्तियों में सोशल डिस्टैंसिंग की अवहेलना हुई है, कुछ लोग गलियो में घूमते हैं एवं बैठकर आपस मे बातचीत करते हैं, एैसी सूचनायें एवं फेटो/वीडियो हमारे पास आये हैं, इन सब बातों मे ध्यान रखते हुये एैसे इलाकों में अंकुश लगाने तथा निगाह रखने हेतु आज दिनॉक 8-4-2020 को ड्रोन कैमरे से सर्चिंग करायी गयी। इलाके चिन्हित कर लिये गये हैं, एैसे इलाकों में निरंतर सुबह-शाम ड्रेन कैमरे से चैकिंग की जायेगी, गलियो मे बाईक से पैट्रोलिंग करायेंगे एवं फिक्स पिकेट भी लगायेंगे, जो लोग भी लॉक डाउन के आदेश का उल्लंघन करेंगे उनके विरूद्ध तुरंत धारा 188 भादवि एवं राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कार्यवाही की जायेगी।
Tags
jabalpur