पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने राजपत्रित अधिकारियों की ली बैठक | Police adhikshak jabalpur ne rajpatrit adhikariyo ki li bethak

पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने राजपत्रित अधिकारियों की ली बैठक

दिये कार्यवाही के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश


जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से) ने दिनॉक 9-4-2020 को पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर में शाम 7 बजे शहर मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों की एक बैठक ली।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार (भा.पु.से.),  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर) श्री अगम जैन (भा.पु.से.) , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण) डॉ. संजीव उइके, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री शिवेश सिंह बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( अपराध) डॉ रायसिंह नरवरिया के अलावा सभी नगर पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे।
                     चर्चा के दौरान सभी से अनुभाग में कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान लॉक डाउन को लेकर आ रही समस्याओं के सम्बंध में जानकारी ली गयी, एवं सभी को निर्देशित किया गया कि आवश्यक वस्तुओं की एैसी दुकानें  जहॉ पर ज्यादा भीड़ हो रही है, दुकान संचालक सोशल डिस्टैंस का पालन नहीं करा रहे हैं, तथा दुकान के आसपास सफाई नहीं रख रहे हैं, उन्हें नोटिस दिया जाये, यदि पुनरावृत्ति करते हैं तो उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाये।
                        सीसीटीव्ही एवं 100 डायल मे आ रही शिकायतों की समीक्षा पर ऐरिया चिन्हित कर लिये गये है। चिन्हित की गयी एैसी गलियॉ एवं मोहल्ले जहॉ पर लोगो के द्वारा सोशल डिस्टैंस का पालन नहीं किया जा रहा है, गलियों मे घूमते है एवं झुण्ड बनाकर आपस में बातचीत करते है वहॉ फिक्स पिकेट्स लगाये जाये, मोटर सायकिल पैट्रोलिंग करायी जाये तथा पी.ए. सिस्टम के माध्यम से घरों मे रहने हेतु एनाउसमेंट किया जाये, इसके बाद भी जो लोग नहीं मानते है उन्हें अस्थाई जेल मे निरूद्ध कराया जाये। अभी तक हमारे पास 10 ड्रोन कैमरे उपलब्ध है, उपलब्ध सभी ड्रोन कैमरों के माध्यम से चिन्हित किये गये इलाके में निगाह रखी जाये एवं लॉकडाउन का उल्ल्ांघन करने वालो को चिन्हित किया जाये, जो लोग समझाईश देने के बाद भी लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं, उनके विरूद्ध धारा 188 भादवि एवं आपदा प्रबंधन के तहत कार्यवाही की जाये।
                       मुनाफाखोरी एवं जमा खोरी नहीं होना चाहिये कुछ दुकानदारों के द्वारा एम.आर.पी. से अधिक रेट में सामान बेचे जाने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, एैसे लोंगें को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध तत्काल कार्यवाही की जाये।   

Post a Comment

Previous Post Next Post