प्रधानमंत्री के दीप जलाओ आव्हान पर जबलपुर के लोगों में दिखा गजब उत्साह | PM ke deep jalao ahwan pr jabalpur ke logo main dikha

प्रधानमंत्री के दीप जलाओ आव्हान पर जबलपुर के लोगों में दिखा गजब उत्साह 

ग्रिड तो कोई फेल नहीं हुआ लेकिन देश विरोधियों की 'ब्रीड' फेल होने से अब कोई नही रोक सकता 

हिंदुस्तान हमारा है कोरोना  को हराना है

प्रधानमंत्री के दीप जलाओ आव्हान पर जबलपुर के लोगों में दिखा गजब उत्साह

जबलपुर (संतोष जैन) - इतना उत्साह , इतना जोश ... दियों के साथ-साथ पटाखे भी चल गये । महामृत्युंजय जाप के साथ 'वंदे मातरम' और 'भारत माता की जय' का उदघोष भी होने लगा । ये जोश और उदघोष लोगों को सकारात्मकता से भर गया । लड़ने का , जीने का हौंसला दे गया । बस .. यही तो करना था जिसमें प्रधानमंत्री सफल हुए । अब अगले ग्यारह दिन के लिये हिम्मत बँध गयी ... आधी गुजरी है ..बाकि भी गुजर जायेगी । 

प्रधानमंत्री के दीप जलाओ आव्हान पर जबलपुर के लोगों में दिखा गजब उत्साह

दूर दूर तक सिर्फ दिये नजर आ रहे थे । हर एक दिया देश के समर्थन में था ..मोदीजी के समर्थन में था । हर दिया ये बता रहा था कि संकट के इस समय देश के लोगों को प्रधानमंत्री पर , उनके कामों पर , उनकी कोशिशों पर पूरा भरोसा है । 

प्रधानमंत्री के दीप जलाओ आव्हान पर जबलपुर के लोगों में दिखा गजब उत्साह

बाकि देश विरोधियों को ये बात भी नोट कर लेनी चाहिये कि लगभग हर जगह की ख़बर है कि ...  जमातीयों सुधर जाओ .. तबलीगी मुर्दाबाद... के नारे भी लगे है इसलिये यही समय है कि खुद में सुधार लाओ , देश को और मुसीबत में मत डालो नही तो कोरोना काल खत्म होने के बाद लोग तुम्हें भीगे जूते से भी छूना पसंद नही करेंगे ।  

ये समय उन लोगों के लिये भी आत्मचिंतन का है जो जमातीयों पर कठोर कार्यवाही के बाद भी प्रधानमंत्री की रीढ़ की हड्डी देखना चाहते थे .. जो प्रधानमंत्री को 'रीढ़विहीन' बता रहे थे । संकट में ही अपनो की पहचान होती है । देश इस समय बड़े संकट में है .. ऐसे समय सिर्फ  प्रधानमंत्री की नियत देखिये .. उनकी रीढ़ की हड्डी नही । 

Post a Comment

Previous Post Next Post