प्रधानमंत्री के आव्हान पर पूरा देश एक सूत्र में बंधा
अंजड़ (शकील मंसूरी) - रात को 9:00 बजे सभी घरों में लाइट बंद होने पर दीपक से उजाला किया तथा प्रधानमंत्री के दिशानिर्देशों का सभी धर्म के लोगों ने पालन किया आज हमने हिंदुस्तान की सभ्यता को साक्षात देखा हिंदू और मुस्लिम या पुलिस थाना कोई भी जगह ऐसी नहीं रही जहां पर लोगों ने लाइट बंद करके दीप ना जलाए हो कहीं जगह पर फलेक लाइट से रोशनी की गई तो कहीं पर दीप जलाकर अपनी आस्था दिखाइए कोरोना वायरस की महामारी को जड़ से खत्म करने की प्रधानमंत्री के साथ देश के सभी नागरिकों ने कसम खाई।
लड़ेगा इंडिया तभी तो जीतेगा इंडिया, आओ हम सब देशवासी मिलकर इस जंग को जीते।
इतिहास याद रखेगा इस दिन को जब पूरी दुनिया डगमगा रही थी, तब हिंदुस्तान जगमग आ रहा था
Tags
badwani