कोरोना के दो सस्पेक्ट उजागर, रिसर्च सेंटर भेजा सैंपल
पुलिस कर्मी और ग्रामीण आइसोलेशन वार्ड में भर्ती
उमरिया (संतोष जैन) - वैश्विक महामारी कोरैना के दो सस्पेक्ट जिले में चिन्हित हुवे है,जिसका सैंपल स्वास्थ्य विभाग ने जबलपुर स्थित आईसीएम रिसर्च सेंटर भेजा है,हालांकि अभी तक इन सस्पेक्टस की रिपोर्ट नही आई है,उम्मीद है 24 घण्टे के अंदर रिपोर्ट आ जायेगी।डॉ संदीप सिंह ने बताया कि दोनों मरीजों में कोरैना के लक्षण लक्षित हुवे थे,जिसके बाद मरीजों के सैंपल भेजे गए है,साथ ही उन दोनों को आईसोलेशन वार्ड में रख ज़रूरी उपचार दिया जा रहा है।बताया जाता है कि क्वांटाइन किये मरीजों में एक पुलिस कर्मी है,एवम दूसरा नोरोजाबाद थाना अंतर्गत बड़े गांव का है।कोरैना वायरस सस्पेक्ट से जिला अब तक दूर रहा है, परन्तु इन दो मरीजों से प्रदेश के सस्पेक्ट आंकड़े में जिले का भी नाम आ गया है,सूत्रों की माने तो अब तक करींब 9000 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है,जिसमे 2 सस्पेक्ट चिन्हित हो पाए है।कोरैना के बढ़ते प्रभाव को देख जिला प्रशासन ने सख्ती से आमजन को घर मे सुरक्षित रहने एवम सोशल डिस्टनसिंग को कड़ाई से पालन करने की बात कही है।
Tags
jabalpur