पीथमपुर के प्रीति नगर में हुआ सफाई सैनिकों का सम्मान | Pithampur ke priti nagar main safai sainiko ka samman

पीथमपुर के प्रीति नगर में हुआ सफाई सैनिकों का सम्मान

पीथमपुर के प्रीति नगर में हुआ सफाई सैनिकों का सम्मान

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - आज गुरुवार पीथमपुर की जनता ने बहुत ही सराहनीय कदम उठाया है पीथमपुर के प्रीति नगर की जागरूक जनता ने कोरोना जैसी महामारी के बीच लगातार अपनी समर्पण भावना से कार्य कर रहे ,सफाई सैनिको का स्वागत कर उन्हें धन्यवाद दिया जो आज इस संक्रमण के होते हुए भी सैनिकों की तरह अपना कर्तव्य निभा कर शहर को स्वच्छ रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा  रहे है ।

देश के सफाई सैनिकों का मान सम्मान और मनोबल हमेशा ऊपर  रखना होना 


यह स्वागत समाजसेवी श्रवण जाट,अमृत जाट,गजानंद गोसर,कमल वैष्णव सहित  प्रीति नगर की जनता ने किया।
इस अवसर पर सफाई दरोगा रामलाल गोसर,हरीश गोसर,दिलीप मेवाती,विवेक बाली सहित मातृशक्ति का भी सम्मान किया गया। 

यह एक बहुत ही सराहनीय कार्य है । इस सराहनीय कार्य के लिए पीथमपुर वाल्मीकि महापंचायत के अध्यक्ष- जितेंद्र पारोतिया,संजय गोसर, रूपेश नन्याने,संजय भेरवे, राहुल चांडाल,सोनू खरे सहित सभी सामाजिक बंधुओ नेआभार एवं समाजजन को बधाई दी

यह पूरा कार्यक्रम शासन के नियमो का पालन करते हुए सोसल डिस्टेंस बनाते हुए किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post