कोराना वायरस के 2 मरीज की पुष्टि होने के बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या हुई 14 | Corona virus ke 2 marij ki pushti ke baad jile main corona

कोराना वायरस के 2 मरीज की पुष्टि होने के बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या हुई 14


बड़वानी/अंजड़ (शकील मंसूरी) - जिले में कोरोना वायरस के दस्तक के बाद आज बड़वानी में कोराना वायरस के 2 मरीज की पुष्टि होने के बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या 14 हो गयी है  इसी को लेकर  कलेक्टर अमीत तोमर ने शासन के सभी विभागों को कड़े निर्देश जारी  कर अपने अपने  क्षेत्रों में  विशेष सतर्कता के साथ लॉक डाउन को सख्ती के साथ पालन करने के निर्देश   दिए और जिले के सभी नागरिकों को  संयम के साथ  कड़ाई से लॉक डाउन के पालन करने की बात कही वही बड़वानी के दर्जी मोहल्ले एव आसपास के क्षेत्रों को बफर झोन घोषित किया गया  आसपास के सभी नागरिकों के बतौर  एतिहातन  सेम्पल  लिए जाएंगे संक्रमण ज्यादा न फैले इस लिए पूरे क्षेत्र को सेनेटाइजर किया जारहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post