निजामुद्दीन से मालगाड़ी में आया कोरोना संदिग्ध
नरसिंहपुर (संतोष जैन) - गाडरवारा के पास बर रांच निवासी एक मजदूर को निजामुद्दीन से लौटने पर को रोना संदिग्ध होने पर जिला अस्पताल में आइसोलेट किया गया है जांच के लिए उसके सैंपल भेजे गए है युवक पर एक मालगाड़ी से निजामुद्दीन से इटारसी तक फिर ट्रक से और फिर पैदल जंगल के रास्ते यहां तक आया था रास्ते में तबीयत ज्यादा खराब होने पर उसने सोमवार को खुद ही फोन कर डायल हंड्रेड से मदद मांगी जिसके बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया प्रशासन उस पर नजर रखे हुए हैं युवक से मिली जानकारी के अनुसार उसका नाम सुंदर सिंह है और वह ग्राम ब्रांच का निवासी है वह कुछ समय पहले हरियाणा में मजदूरी करने गया था करीब 3 सप्ताह पहले हरियाणा से निजामुद्दीन दिल्ली तक पहुंचा था।
Tags
jabalpur