मकु परवाल कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री सहायता राशि कोष के प्रभारी नियुक्त
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - वर्तमान समय में देश मे फैले कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल सन्तोष ने भाजपा कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री सहायता कोष में कम से कम 100 रुपये प्रति कार्यकर्ता द्वारा सहायता राशि दान देने का आव्हान किया है। सहायता कोष में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की सहभागिता हो इसके लिए भाजपा जिलाध्यक्ष वकीलसिंह ठकराला ने सम्भागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावड़ा, प्रदेश प्रवक्ता नागरसिंह चौहान, जोबट पूर्व विधायक माधोसिंह डावर एवं पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष किशोर शाह की सहमति से जिला महामंत्री मकु परवाल को प्रधानमंत्री सहायता राशि कोष का जिला प्रभारी नियुक्त किया है। संगठन ने श्री परवाल से अपेक्षा की है कि वे सभी मंडलो से सम्पर्क कर अधिक से अधिक राशि एकत्रित करेंगे। यह जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्री हितेन्द्र शर्मा ने दी।
Tags
jhabua