में भाग्यशाली हु जो प्रशासन के उपयोग में आ सकू - गोपाल मुकाती | Main bhagyashali hu jo prashasan ne upyog main aa saku

में भाग्यशाली हु जो प्रशासन के उपयोग में आ सकू - गोपाल मुकाती

निजी सचिव खरे व प्रशासनिक अमले ने 'होटल मुकाती रेसीडेंसी' का दौरा किया

में भाग्यशाली हु जो प्रशासन के उपयोग में आ सकू - गोपाल मुकाती

मनावर (पवन प्रजापत) - स्वास्थ्य विभाग" यह एक ऐसा शब्द है जो हर आमजन के लिए जीवनदान का रूप है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस जैसी बीमारी से लड़ने के लिए भारतवर्ष में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी अपने हर तरह के प्रयास कर रहा है। हॉस्पिटलों में मरीजों को ठीक करते करते हैं डॉक्टर भी बीमार होने लगे हैं, जिनकी सुरक्षा का ध्यान रखना प्रशासन का कर्तव्य है। इसी के मद्देनजर एसडीएम दिव्या पटेल ने स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों को सुरक्षित रखने के लिए धार रोड़ समीप होटल मुकाती का दौरा किया जिनके साथ एसडीओपी करण सिंह रावत, बीएमओ जीएस चौहान तथा अधिकारी मौजूद थे एवं विधायक हीरालाल अलावा के निजी सहायक सुनील खरे के साथ मीडिया प्रभारी विक्की पंडित, सुनील स्टार, सचिन भावेल, सलीम शेरानी व पत्रकार शाहनवाज शेख मौजूद थे। तथा उनके होटलो के कमरों को देख आने वालो दिनों की तैयारियां शुरू की है। देखा जाए तो यह महामारी एक ग्रह युद्ध जैसी जंग छेड़ चुकी है, जिसमें स्वयं व्यक्ति को अपनी लड़ाई खुद लड़ना है। लेकिन हाल फिलहाल पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग इस जंग के मुख्य योद्धा है।

में भाग्यशाली हु जो प्रशासन के उपयोग में आ सकू - गोपाल मुकाती

क्या कहते हैं होटल के मालिक गोपाल मुकाती

समाजसेवी होटल मालिक ने मीडियाकर्मियों से चर्चा करने पर कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी अगर मैं प्रशासनिक कार्यो में सहायता कर सकू। में एसडीएम मेडम की बातो से बहुत सन्तुष्ट हु, जिन्होंने हमारे होटल को इस योग्य समझा। विधायक के निजी सचिव खरे ने भी हमारी होटल का निरक्षण किया और कहा की आपके पूरे होटल्स के स्वच्छता की जिम्मेदारी हमारी है। आप सेवाभावी विचारधारा रखे, इस युद्ध में हर आदमी का सहयोग सराहनीय रहेगा। आने वाले दिनों में एक नई दुनिया का सूरज उदय होगा जिसने इस दौर में सहयोग करने वाले हर सेवाभावी व्यक्ति का नाम सुनहरे पन्नों पर रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post