लॉक डाउन उल्लंघन पर पुलिस ने की कार्यवाही | Lock down ulanghan pr police ne ki karywahi

लॉक डाउन उल्लंघन पर पुलिस ने की कार्यवाही

तीनों अपराधियों को क्वारंटाईन के पश्चात करेगे सलाखो के पीछे

लॉक डाउन उल्लंघन पर पुलिस ने की कार्यवाही

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - थांदला पुलिस ने जिले में चल रहे लॉक डाउन का उल्लंघन कर्ने पर तीन लोगों के विरुद्ध अपराध प्रकरण पन्जीबद्ध किया है। मामले की जनकरी देते हुये पुलिस अधीक्षक विनीत जैन ने बताया कि खवासा निवासी अजित रॉय अपनी वेगेनॉर कार से चालक अंकित चोपड़ा के साथ बिना अनुमती के जिले की सीमा को पार कर इंदौर में प्रवेश कर अपने पुत्र विजय रॉय को बिना किसी सक्षम अधिकारी की अनुमती लिये इन्दौर से झाबुआ ले आये। और खवासा में अपने घर पहुंच गये । लॉक डाऊन में धारा 144 का उल्लंघन करने पर थांदला तहसीलदार के प्रतिवेदन पर अजित रॉय, अंकित चोपड़ा और विजय रॉय के विरुद्ध अपराध क्रमांक 150/2020 धारा 188, 269, 270 अपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। साथ ही आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51बी में अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। हालांकि, पुलिस ने अपराधियों की वेगेनॉर कार भी जप्त की है और तीनों अपराधी को क्वारंटाईन किया गया है उसके बाद पुलिस तीनों को सलाखों के पीछे करेगी। बहरहाल, समझदार को इशारा काफी मगर नासमझ के अवगुण अपार। जब सब तरफ लॉक डाउन है तो क्यूं नियमों का उल्लंघन कर सरकार प्रशासन और पुलिस के साथ खुद की उलझनों को बढ़ाना। इस एक गलती से बहुत से मुसीबत जिले पर आ सकती है यह समझने का प्रयास इन समझदार बेवकूफो ने क्यु नहीं किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post