अब अनावश्यक रूप से बाहर निकलने वालों को सीधा जाना होगा जेल | Ab anavashyak roop se bahar nikalne walo ko sidha

अब अनावश्यक रूप से बाहर निकलने वालों को सीधा जाना होगा जेल

झाबुआ में 30 दिवस तक अस्थाई जेल बनाने का कलेक्टर ने दिए आदेश । सख्ती से होगा पालन


झाबुआ (अली असगर बोहरा) - कलेक्टर प्रबल सिपाह ने 10 अप्रैल से संपूर्ण लॉक डाउन बढ़ाकर 14 अप्रैल कर दिया है । लेकिन संपूर्ण लाक डाउन करने के बाद भी जिले में कई लोग ऐसे देखे गए जो अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलते हैं ,और बाजार में घूमते हैं जिनसे कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने का भय अधिक बना रहता है । अब ऐसे लोगों को जो अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलते हैं उनको अब सीधा जेल जाना होगा। क्योंकि कलेक्टर के निर्देश से अब झाबुआ पुलिस सख्ती से पालन करेगी और आज कलेक्टर ने यहां झाबुआ पॉलिटेक्निक छात्रावास भवन को आगामी तीस दिवस तक अस्थाई जेल बनाने के निर्देश दे दिए हैं। वह वहां पर जेल प्रभारी की नियुक्तियां भी कर दी गई है। अब अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों की सीधी गिरफ्तारी कर विभिन्न धारा के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर झाबुआ अस्थाई जेल भेज दिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post