अब अनावश्यक रूप से बाहर निकलने वालों को सीधा जाना होगा जेल
झाबुआ में 30 दिवस तक अस्थाई जेल बनाने का कलेक्टर ने दिए आदेश । सख्ती से होगा पालन
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - कलेक्टर प्रबल सिपाह ने 10 अप्रैल से संपूर्ण लॉक डाउन बढ़ाकर 14 अप्रैल कर दिया है । लेकिन संपूर्ण लाक डाउन करने के बाद भी जिले में कई लोग ऐसे देखे गए जो अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलते हैं ,और बाजार में घूमते हैं जिनसे कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने का भय अधिक बना रहता है । अब ऐसे लोगों को जो अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलते हैं उनको अब सीधा जेल जाना होगा। क्योंकि कलेक्टर के निर्देश से अब झाबुआ पुलिस सख्ती से पालन करेगी और आज कलेक्टर ने यहां झाबुआ पॉलिटेक्निक छात्रावास भवन को आगामी तीस दिवस तक अस्थाई जेल बनाने के निर्देश दे दिए हैं। वह वहां पर जेल प्रभारी की नियुक्तियां भी कर दी गई है। अब अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों की सीधी गिरफ्तारी कर विभिन्न धारा के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर झाबुआ अस्थाई जेल भेज दिया जाएगा।
Tags
jhabua