लॉकडाउन में जरूरतमंद व्यक्तियों का सहारा बना जनता किचन
बुरहानपुर। (अमर दीवाने) - कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिए लॉक डाउन की अवधि में जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन आसानी से मिल सके इस उद्देश्य से ग्राम पंचायत बहादरपुर के सरपंच प्रवीण शहाणे के नेतृत्व में जनता किचन प्रारंभ किया गया है। इसके माध्यम से प्रतिदिन जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस जनता किचन में प्रतिदिन विभिन्न समाजसेवी, उद्योगपति, दानदाताओं व ग्रामीणों द्वारा सहयोग किया जा रहा है।
सरपंच प्रवीण शहाणे ने बताया कि इस संकट की घड़ी में सभी का इसमें सकारात्मक सहयोग प्राप्त हो रहा है। उन्होंने बताया कि जनता किचन में प्रतिदिन जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए स्वादिस्ट भोजन बनाने हेतु ग्रामीण युवासाथी भी मदद् कर रहे है। उन्होंने बताया कि गांव में समय-समय पर सेनेटाईज का छिड़काव स्प्रे से किया जा रहा है। ग्रामीणजनों को लॉकडाउन का पालन करने की समझाईश देकर अपने-अपने घरों में रहने की अपील की जा रही है तथा अत्यावश्यक कार्य हेतु बाहर निकलने पर मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
Tags
burhanpur