लॉक डॉउन खुलने के लेकर शंशय के चलते प्रशासन ने सुबह नगर में फ्लैगमार्च किया | Lock down khulne ke lekar shanshay ke chalte prashasan ne subah nagar main flag march

लॉक डॉउन खुलने के लेकर शंशय के चलते प्रशासन ने सुबह नगर में फ्लैगमार्च किया

लॉक डॉउन खुलने के लेकर शंशय के चलते प्रशासन ने  सुबह नगर में फ्लैगमार्च किया

मेघनगर (जियाउल हक क़ादरी) - कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जारी लाक डाउन के चलते 20 अप्रैल को प्रतिष्ठान खोलने को लेकर व्यापारियों के मन में शंशय के चलते प्रशासन ने पूरे नगर में फ्लैग मार्च किया और  लॉक डाउन जारी रहने की सूचना नगर में जगह-जगह लाऊड स्पीकर के माध्यम से तहसीलदार शक्ति सिंह चौहान द्वारा प्रेषित की गई साथ ही सभी नगरवासियों की सराहना की और लोगों को घरों में ही रहने एवं कलेक्टर महोदय के अगले आदेश आने तक डाउन के नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई एवं नगर वासियों ने  फ्लैग मार्च जगह जगह अपने घरों के ऊपर से थाली बजाकर, ताली बजाकर, पुष्प वर्षा कर कर सभी कर्म वीरों का स्वागत किया गया नगर वासियों का कहना था हमारा सौभाग्य है कि हमें ऐसे प्रशासक मिले इसी से हमारा क्षेत्र अभी तक कोरोना मुक्त बना हुआ है हम भी ऐसे ही लाकडाउन का पालन कर कर प्रशासन का भरपूर सहयोग करेंगे उक्त फ्लेग मार्च में अनुविभागीय अधिकारी पराग जैन  तहसीलदार शक्ति सिंह नायब तहसीलदार अजय चोहान नगरपरिषद सी. एम. ओ. विकास डावर थाना प्रभारी कौशल्या चौहान एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

लॉक डॉउन खुलने के लेकर शंशय के चलते प्रशासन ने  सुबह नगर में फ्लैगमार्च किया

Post a Comment

Previous Post Next Post