जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन आरंभ | Jile main samarthan muly pr gehu uparjan arambh

जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन आरंभ

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) -  राज्य शासन के निर्देश अनुसार रतलाम जिले में भी समर्थन मूल्य पर गेहूं का उपार्जन किसानों से आरंभ कर दिया गया है। प्रथम दिवस 98 किसानों से 869 क्विंटल गेहूं खरीदा गया। किसानों को इसके लिए एसएमएस भेजे गए थे। जिले में गेहूं खरीदी के लिए 65 केंद्र बनाए गए हैं।

जिला आपूर्ति अधिकारी श्री विवेक सक्सेना ने बताया कि गेहूं खरीदी के दौरान किसानों तथा केंद्र स्टाफ द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग तथा कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया गया। जिला आपूर्ति अधिकारी ने किसानों से अनुरोध किया है कि गेहूं विक्रय करने के लिए केंद्र पर वही किसान हैं जिनके पास शासन से एसएमएस प्राप्त हो, एसएमएस प्राप्त नहीं होने की दशा में केंद्र पर नहीं आए।

Post a Comment

Previous Post Next Post