जिले के ग्रामीण अंचलों में घर-घर से हो रहा है खाद्यान्न का कलेक्शन | Jile ke gramin anchalo main ghar ghar se ho rha hai

जिले के ग्रामीण अंचलों में घर-घर से हो रहा है खाद्यान्न का कलेक्शन

पंचायतों में खाद्यान्न बैंक बनाकर संग्रहण एवं वितरण कार्य प्रारंभ

जिले के ग्रामीण अंचलों में घर-घर से हो रहा है खाद्यान्न का कलेक्शन

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - राज्य शासन की मंशानुसार जरूरतमंद, बेसहारा, निराश्रित और गरीब असहाय लोगों के लिए ग्रामीण अंचलों में ग्रामीणजन भी सहयोग के लिए आगे आ रहे है। यह जानकारी जनपद पंचायत बुरहानपुर के सीईओ ने दी। उन्होंने बताया कि खाद्यान्न के संग्रहण के लिए खाद्यान्न बैंक बनाये जा रहे है। 

जिले के ग्रामीण अंचलों में घर-घर से हो रहा है खाद्यान्न का कलेक्शन

इन बैंकों में सहयोग करने वाले ग्रामीणों से खाद्यान्न एकत्र किया जा रहा है जिसके बाद जरूरतमंदों में इसका वितरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि ग्राम निम्बोला खाद्यान्न बैंक में चावल, गेहूं, ग्राम चुलखान खाद्यान्न बैंक में चावल कलेक्शन, ग्राम पंचायत दापोरा बैंक में अभी तक 3 क्विंटल गेहूँ व 5 क्विंटल ज्वार और ग्राम पंचायत बहादरपुर ओर सेलगांव में खाद्यान्न कलेक्शन किया जा रहा है।इस कार्य में ग्रामीणजन आगे आकर सहयोग कर रहे है। इस मुश्किल समय में आओ हम सब मिलकर जरूरतमन्दों की सहायता करें। ग्राम पंचायत बहादरपुर सरपंच प्रवीण शहाने ने बताया आज से ग्राम बहादरपुर में किचन की सेवा शुरू कि गई है, जिससे पका हुआ भोजन के 85 पैकेट बनाकर निर्धन एवं निराश्रित लोंगो के घर-घर जाकर भोजन पोहचाया जा रहा है। ओर जिस किसी ग्रामीण को खाद्यान्य बैंक में दान करना हो वह पंचायत से संपर्क करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post