जिला स्तरीय आपदा प्रबंधक की बैठक आयोजित | Jila stariy apda prabandhak ki bethak

जिला स्तरीय आपदा प्रबंधक की बैठक आयोजित

जिला स्तरीय आपदा प्रबंधक की बैठक आयोजित

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर राजेश कुमार कौल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आपदा प्रबंधक की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र तारणेकर, एसडीएम के.आर.बडोले, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विक्रम सिंह वर्मा, महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुमन कुमार पिल्लई, डिस्टिक्ट होमगार्ड कमाडेंड सुश्री रोशनी बिलवाल सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे। 

बैठक में जिले में कोरोना पॉजीटीव मरीजों की स्थिति, जिले में पाये गये पॉजीटीव मरीजों कॉन्टैक्ट हिस्ट्री, सैंपल की स्थिति, जिले की आवश्यकता अनुसार सर्विलेंस टीम व एमएमयू का गठन तथा घर-घर सर्वे की स्थिति, कान्टेंक्ट टेसिंग, सर्विलांस तथा हाई रिस्क व्यक्तियों की सूचिया तैयार करने की समीक्षा, पात्र व्यक्तियों के टेस्ट कराने हेतु सैंपल कलेक्शन उनका परिवहन व निर्धारित लैब तक पहुंचाना, लंबित सैम्पल्स के टेस्ट रिपोर्ट की जानकारी, टेस्ट रिजल्टस की समीक्षा, त्रिस्तरीय अस्पतालों का चिन्हांकन तथा उनका प्रबंधन, चिकित्सालयों में पीपीई किट्स, मास्क, हाईड्रोक्सीक्लोरोक्वीन अन्य कन्ज्यूमेबल्स, वैन्ट्रीलेटर्स आदि की उपलब्धता, चिकित्सालयों में कोविड मरीजो की देखभाल के लिए आवश्यक व्यवस्था, कोरोना मरीजों के उपचार की स्थिति, जिले में लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं के परिवहन तथा लोगों की अत्यावश्यक सामान तथा राशन, दवाईया, दूध एवं सब्जी आदि की उपलब्धता, ऐसे मजदूर, गरीब परिवार, श्रमिक एवं अन्य लोग जिन्हें फ्री फूड पैकेट्स देने की आवश्यकता है, की पहचान एवं प्रदाय की व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गई।  

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विक्रमसिंह वर्मा द्वारा बताया गया कि लोगों की स्क्रीनिंग संबंध कार्य जारी है। जांच हेतु 49 सेंपल भेजे गये है, तथा जिला चिकित्सालय में 63 हजार मास्क की उपलब्धता है। राशन वितरण के संबंध में आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु समिति गठित करने के निर्देश दिये गये है तथा जिन व्यक्ति के पास राशन नही है। उन व्यक्तियों को राशन ग्रेन बैंक के माध्यम से वितरित करने हेतु कहा गया। जिला कलेक्टर श्री कौल द्वारा सीएमएचओ को निर्देश दिये गये कि जिले में सर्दी, खांसी वाले जितने मरीज है उनका इलाज करवाना सुनिश्चित करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post