जिला हॉस्पिटल एवं जिला कलक्ट्रेट कार्यालय में आने वाले सभी लोंगो को सेनीटाइजर मशीन से होकर गुजरना होगा
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में आने वाले सभी लोंगो को एवं जिला हॉस्पिटल में प्रतिदिन उपचार के लिए आने वाले मरीजो को एवं उनके परिजनों को सेनीटाइजर मशीन से होकर गुजरना होंगा, जिससे कि हमारे जिले के लोंगो को कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा नहीं रहे, एवं सभी लोग सुरक्षित रह सके। इसलिए जिला हॉस्पिटल एवं जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के मुख्य द्वार पर सेनीटाइजर झोन बनाया गया है। धीरे-धीरे सभी शासकीय कार्यालयो पर जहाँ जनता का आवागमन होता है ऐसे सभी जगह पर जिला प्रशासन द्वारा समाजसेवियों के सहयोग से सेनीटाइजर झोन बनाया जा रहा है। अभी तक बुरहानपुर में नगर निगम कार्यालय, कलेक्ट्रेट कार्यालय, जिला हॉस्पिटल में सेनीटाइजर झोन बनाया गया है। जिले के सभी विभागीय अधिकारी इस तरह के सार्थक प्रयास करने में लगे हुए हैं। इस प्रकार के कार्यो में समाजसेवी लोंग भी आगे बढ़ कर प्रशासन को सहयोंग कर रहे है।
Tags
burhanpur