जावरा की अदिती ने गुल्लक तोड़कर दी कोरोना की महामारी के मौके पर गरीबों के लिए सहायता राशि
छोटी बच्ची ने पेश की इंसानियत की मिसाल, एसडीएम को सौंपे 5 ,510 रुपए
जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - जावरा में रहने वाली एक छोटी बच्ची ने देश को दी एक अच्छी सिख अपने गुल्लक में एक साल जमा कर रही पैसो को कोरोना महामारी के चलते गरीबों के लिए ,एसडीएम को सहायता राशि प्रदान करती दिखी
अदिती।
कोरोना महामारी के इस दौर में जब शासन और प्रशासन को आर्थिक सहयोग की दरकार है, जिसमें शहर के कई समाजसेवी अपना अपना योगदान दे रहे है। इसी बीच शहर के ईदगाह रोड़ पर अपने मामा के यहां रहने वाली एक 11 साल की बच्ची ने अपना गुल्लक तोड़कर जमा की राशि कोरोना के खिलाफ जंग में उपयोग करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी राहुल नामदेव को विश्राम गृह पहुंचकर दी है।
एसडीएम राहुल नामदेव ने बताया कि अदिती सालित्रा जिसकी उम्र 11 साल है, जो कि ईदगाह रोड़ पर अपने मामा पवन सालित्रा और आकाश सालित्रा के साथ निवास करती है। अदिती की मां बचपन में ही गुजर गई थी जब अदिती एक साल की थी और उसके पिता ने दुसरी शादी कर ली, तब से अदिती अपने मामा के साथ ही रहती है। अदिती अपने गुल्लक में रुपए जमा करती थी, कोरोना महामारी के दौरान उसने अपने मुहबोले मामा राजेश माली को राशि देने की बात कहीं, जिस पर उसने मामा के साथ सर्किंट हाऊस पर पहुंच कर एसडीएम राहुल नामदेव को 5,510/- रुपए की राशि भेंट की।
अदिती ने बताया कि इस समय कोरोना की महामारी से लोग काफ़ी परेशान हैं ऐसे में गरीबों का बुरा हाल हैं में उन गरीब लोगों की मदद करना चाहती थी और में पिछले एक साल से अपने मामा और नानी से पैसे लेकर एक गुल्लक में इखट्टे कर रही थी जो आज मेने कोरोना के इस मुसीबत के दौर में गरीबो की मदद के लिए जावरा एसडीएम साहब को दिए हैं।
जावरा एसडीएम राहुल नामदेव ने बताया कि जावरा की एक 11 साल की बच्ची ने बहुत अच्छा काम किया हैं इस बच्ची ने अपने गुल्लक में जमा सारी राशि कोरोना के दौर में गरीबों के लिए दी हैं जो बहुत ही सराना काम किया हैं बहुत ही अच्छा और तारीफ लायक काम है।
Tags
dhar-nimad

