जरूरतमंद परिवारो को राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा | Jaruratmand parivaro ko rahat samagri ka vitran kiya ja rha

जरूरतमंद परिवारो को राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा

जरूरतमंद परिवारो को राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा

धार (बगदीराम चौहान) -  धार  जिले के 150 परिवार के साथ खाद्य  सामग्री  का वितरण सेवा मध्य प्रदेश असंगठित क्षेत्र की गरीब महिलाओं का संगठन है सेवा मध्य प्रदेश 14 जिलों में जागरूकता कार्यक्रम कर रही है धार जिले की ग्राम पंचायत   मवडीपूरा ,धोलाहनुमान ,   तिरला, सियारी, केशवी पंचायतों मैं निशुल्क खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है।जिसमें प्रत्येक परिवार को 5 किलो आटा दाल,मसाले ,तेल,मिर्ची, हल्दी व खाद्य सामग्री का वितरण की जा रही है। यह कार्य धार जिले की निगरानी समिति के अध्यक्ष ठाकुर भाई  के माध्यम से किया गया ठाकुर भाई एवं इनकी टीम ने गरीब बुजुर्ग,विधवा , वृद्धा को राशन सामग्री लाॅकडाउन के समय उपलब्ध करवाया ताकि  ये गांव के लोग दो समय का भोजन कर सके इसके साथ ही सरकार द्वारा दिया जा रहा निशुल्क राशन लोगो को  मिले इसकी निगरानी की जा रही है एवं पंचायत द्वारा निशुल्क मास्क  व सैनिटाइजर वितरण करवाने मैं पंचायत का सहयोग किया। 
        
जरूरतमंद परिवारो को राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा

इस के साथ ही आमजनो को समझाई दी गई, कि वह घर पर रहे सुरक्षित रहे और अनावश्यक रूप से बाजार नही जाये। मास्क का उपयोग करने की समझाइश दी गई और अच्छे से साबुन से हाथ धोने व घर पर ही रहेंगे तो परिवार व समाज को इस महामारी बीमारी से बचाव सकेंगे।
   
*यह जानकारी पप्पू भाबर स्वच्छग्राहीग्राम पंचायत कुआं द्वारा दी गई*

Post a Comment

Previous Post Next Post