जेल के प्रहरी अब नहीं जा सकेंगे कैंपस के बाहर पीपीई किट भी दी गई | Jail ke prahari ab nhi ja sakenge campus ke bahar

जेल के प्रहरी अब नहीं जा सकेंगे कैंपस के बाहर पीपीई किट भी  दी गई

जेल में प्रवेश के पहले कड़े नियम

नए कैदियों को को रन टाइम करने 30 कमरों की अलग से व्यवस्था 

जबलपुर (संतोष जैन) - कैदियों में  कोरोना संक्रमण न फैले उसके लिए जबलपुर के सेंट्रल जेल ने अब निर्णय लिया है कि जो भी पहरी कैंपस में रह रहा है उसे ही ड्यूटी पर जेल के अंदर लगाया जा  रहा है एक शिफ्ट में 50 से  अधिक Adhik Pahari को ड्यूटी लगाई जाती है लगभग 40 Pahari ऐसे हैं जो कि जेल के कैंपस में नहीं रहते उनसे अब बाहर की ड्यूटी कराई जा रही है ताकि कोरोना का किसी प्रकार का संक्रमण न फैले Jin Pahari ड्यूटी रहती है उन्हें इन सभी के लिए kit पहनना अनिवार्य कर दिया है  kit जेल में बनाई गई है ऐसी  100  किट बनाई गई हैं जिन्हें  हर दिन धोया जाता है इसके साथ ही नए कैदियों को अलग से बनाए गए  सेल में ही रखा जा रहा है 15 दिन के लिए अलग रखे जाने की व्यवस्था की गई है इसमें इंदौर से आए पत्थरबाज भी शामिल हैं जिनका एक साथी जावेद खान मेडिकल में अब सख्त पहरे में इलाज के लिए भर्ती  हैं

क्वॉरेंटाइन किए गए कैदियों की जांच का काम नियमित रूप से मेडिकल टीम द्वारा किया जा रहा है हर दिन यह टीम जांच के लिए बकायदा सुरक्षा व्यवस्था के लिए पहुंचती है और फिर जांच करती है 

गोपाल ताम्रकार जेल अधीक्षक जबलपुर

Post a Comment

Previous Post Next Post