धूमा के पूर्व पटवारी संदीप श्रीवास्तव निलंबित | Dhuma ke purv patwari sandeep shrivastav nilambit

धूमा के पूर्व पटवारी संदीप श्रीवास्तव निलंबित

लखनादौन/सिवनी (संतोष जैन) - कोरोना वायरस  संक्रमण एवं संपूर्ण जिले में लॉक डाउन कर्फ्यू की स्थिति निर्धारित होने के कारण गोरा बीवी चेकपोस्ट में  जांच में  आए  दस्तावेजों के बाद  हुआ खुलासा।

संदीप श्रीवास्तव पटवारी के द्वारा एडवाइजरी एवं दिशा निर्देशों की अवहेलना करते हुए कूट रचित दस्तावेज तैयार कर अपने रिश्तेदार को जिला अशोकनगर से जिला सिवनी में आवागमन अनुमति पत्र दिए जाने की पुष्टि होने के कारण अनुविभागीय अधिकारी लखनादौन के द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post