हरिनगर में सुबह से ही लाग डाउन देखा गया
हरीनगर (सुरेश भटेवरा) - जिला कलेक्टर प्रबल सिपाह आदेश अनुसार पूरे जिले में 3 दिन के लिये फूल लॉक डाउन किया गया जिसमें ग्राम हरिनगर में बुधवार सुबह से ही लाग डाउन देखा गया जिसमें सारी किराना दुकाने दूध डेरी सब्जी की दुकानें बंद रही लोग सब्जी और किराने के समान के लिये तरसते रहे चौकी प्रभारी श्री वर्मा और उनके स्टाफ द्वारा पूरे गाँव मे कड़ी मुस्तेदी के साथ गाँव मे सतत निगरानी रखे हुवे है लॉग डाउन के दौरान दो वीलर चार वीलर को आने जाने से भी बद कराया गया है ।
Tags
jhabua