ग्रामीण क्षेत्रों में ओर शहरी छेत्रो में मास्क बना कर बांटे जा रहे | Gramin shetro main or shahri shetro main mask bana kr baat rhe

ग्रामीण क्षेत्रों में ओर शहरी छेत्रो में मास्क बना कर बांटे जा रहे

ग्रामीण क्षेत्रों में ओर शहरी छेत्रो में मास्क बना कर बांटे जा रहे

थांदला (कादर शेख) - महिला बाल विकास विभाग परियोजना थांदला में सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ओर साहिकाए द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में ओर सहरी छेत्रो में अपने अपने घर पर मास्क बना कर बांटे जा रहे हैं क्यों कि अभी पूरे भारत में कोरोनावायरस के चलते लाक डाउन होने के कारण कही पर भी मास्क नहीं मिल रहें हैं तों महिला बाल विकास विभाग परियोजना थांदला जिला झाबुआ में सभी कार्यकर्ता के द्वारा मास्क बना कर वितरण किया जा रहे हैं और कार्यकर्ता ओर स्वयं सहायता समूह के माध्यम से गांव में जा कर बच्चो के लिए पोषण आहार एवं सुखा नाश्ता दिया जा रहा है कम से कम 15  15 दिनों का एक साथ में नाश्ता दिया गया है और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में समझाइश भी दि जा रही है कि आप सभी अपने अपने घर में रहें कोई भी घर से बाहर नहीं निकले ओर अपने अपने परिवार और अपने बच्चों को भी साफ़ सफाई रखें और घर से बाहर निकलने पर अपने मुंह पर मास्क बाघ कर निकलना है और कोई भी जगह पर भिड़ लगा कर नहीं बैठना है और अपने गांव में कोई भी अनजान व्यक्ति दिखाई देता है तो तूरंत हमारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बताना है या फिर पुलिस को जानकारी देना है। उक्त जानकारी परियोजना अधिकारी जे एस मूवेल परियोजना थांदला द्वारा दी गई है।


Post a Comment

0 Comments