लॉक डाउन 30 अप्रेल तक रहेगा - कलेक्टर प्रबल सिपाहा
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - वैश्विक महामारी पर नियंत्रण रखने व उसे जड़ से समूल समाप्त करने के लिये झाबुआ जिला कलेक्टर प्रबल सिपाहा रविवार को निर्देशित करते हुए लॉक डाउन को आगामी 30 अप्रेल तक बढ़ा दिया गया है। उन्होंने जिले की जनता से अपील करते हुए कहा कि महामारी के संकट में संयम के साथ अपने घरों में रहते हुए शासन प्रशासन के नियमों का पालन कर सहयोग करने को कहा है। विगत दो दिनों में जिले के ग्रामीण अंचल में फैली अफ़वाहों पर सख्त कलेक्टर ने कहा कि कुछ लोगो का काम ही अफवाह फैलाना है इसलिये जनता को उस ओर ध्यान न देते हुए तथ्यात्मक सत्य जानकारी प्राप्त करना चाहिये इसके लिये स्थानीय अधिकारी व जिला कलेक्टर व एसपी कंट्रोल रूम से संवाद किया जा सकता है। प्रशासन भी सोशल मीडिया पर ध्यान रख रहा है, कोरोना सम्बन्धी भ्रम व अफवाह फैलाने वालों पर सख्त है कार्यवाही की जा रही है। किसानों के लिए भी शासन प्रशासन संवेदनशील है। आगामी 15 अप्रेल से सभी पंजिकृत किसानों की गेंहू व चना फसल का एसएमएस के जरिये उन्हें केंद्र पर बुलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण जिले में 20 केंद्रों पर दो भाग में 45 दिनों तक पंजीकृत किसान से फसल क्रय करेगी। एसएसएस पर इसकी जानकारी दी जाएगी व जिन्हें एसएसएस आये उन व्यक्ति को ही केंद्र पर आने की सलाह दी। प्रत्येक किसान को दो अवसर दिए जाएंगे व जिन्हें एसएमएस नही आता है वह स्थानीय कृषि विभाग, या जिला प्रशासन से सम्पर्क स्थापित कर सकता है। कपास आदि अन्य फसलों का इस्सेसमेंट करवा कर उनकी भी व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा की इस कठिन समय मे किसान भी थोड़ा संयम रखकर सहयोग करें शासन प्रशासन उनके लिये हर सम्भव सहायता करने को तत्पर्य रहेगी।
3 Comments
your post is very useful and informative. thanks. check immediately kolkata fatafat result 2021
ReplyDeleteI was searching for a good topic to research and read, I got this article on your blog, Thank you so much. Check Ews form
ReplyDeletethanks for sharing प्ले स्टोर डाउनलोड
ReplyDelete