घर से अच्छी सुविधा अब उज्जैन के आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में दी जा रही
उज्जैन (रोशन पंकज) - जिलाधीश शशांक मिश्र द्वारा मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था को लेकर महाकाल प्रशासक सुजान सिंह रावत को प्रभार दे दिया है।
अब आपको हम बता दें हॉस्पिटल में घर से अच्छा खाना दिया जा रहा है कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजों के लिए जैसा खाना परसा जा रहा है।
पौष्टिकता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान भी अपर कलेक्टर सुजान सिंह रावत द्वारा रखा जा रहा है।
उज्जैन जिलाधीश शैतान मित्रों को कई दिनों से अव्यवस्था को ले कर लगातार शिकायत मिल रही थी शिकायत को मद्देनजर रखते हुए मेडिकल कॉलेज का प्रभार सुजान सिंह रावत अपर कलेक्टर के हाथ में सौंप दी।
पहले मरीजों को ₹15 थाली का भोजन किया जा रहा था अब आपको है जानने की जरूरत नहीं होगी कि ₹15 में ऐसा भरपेट खाना मिल सकता है अब मरीजों को ₹75 थाली का खाना दिया जा रहा है इसके अलावा बिस्किट केक अंकुरित चने फ्रूट जूस दूध आदि दिया जा रहा है जिससे मरीज जल्दी से अच्छा होकर अपने घर रवाना हो जाएगा ऐसी व्यवस्था अपर कलेक्टर सुजान सिंह रावत द्वारा की गई हैं इस व्यवस्था को देखते हुए मरीजों के परिवार जन अति खुश है।
*वीडियो कॉलिंग के माध्यम से परिवार जन और रिश्तेदारों से बात भी कर सकते हैं।*
हॉस्पिटल में भर्ती कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीज के लिए जिला प्रशासन के निर्देशन पर अपर कलेक्टर सुजान सिंह रावत ने बहुत अच्छी व्यवस्था कर दी हैं मरीजों के मनोरंजन के लिए महाकाल से एलईडी मंगवा कर हॉस्पिटल में लगवा दी गई है जिससे इलाज करा रहे मरीज का मनोरंजन हो जाए और उन्हें मोबाइल फोन दे दिए गए जिससे वे आसानी से अपने परिवार रिश्तेदारों से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बात कर सकते हैं इससे उनको ऐसा प्रतीत नहीं होगा कि वह हॉस्पिटल में एडमिट है उन्हें घर परिवार की नजदीकी ही दिखेगी *क्योंकि दूर , पर पास में, वीडियो कॉलिंग, जो उनके पास ।*
अब सभी मरीजों की शिकायत दूर हो चुकी है हमने मरीजों के परिजन से चर्चा की चर्चा में उन्होंने व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन के कार्य को लेकर संतुष्टि की और समाचार के माध्यम से मीडिया के माध्यम से जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की उनके शब्दों के माध्यम से धन्यवाद देकर बधाई भी दी
Tags
dhar-nimad

