गरीब आदिवासियों के बैंक खातो पर डाला जा रहा डाका | Garib adivasiyo ke bank khato pr dala ja rha daka

गरीब आदिवासियों के बैंक खातो पर डाला जा रहा डाका

मामला गरीब कल्याण राशि उज्जवला धारकों के खातों से बैलेंस चेक करने ने नाम पर धोखाधड़ी का

गरीब आदिवासियों के बैंक खातो पर डाला जा रहा डाका

थांदला (शहादत खान) - पूरा देश कोरोना जनित कोविड -19 नामक महामारी से ग्रसित है।  लॉक डॉउन के चलते कामकाज ठप्प पड़ा है। आय के साधन नहीं है। गरीब, मजदूर, किसान वर्ग जो कि रोज कमाना रोज खाना के नियम से अपनी आजीविका चलाते है, उनकी परेशानियों को देखते हुए भारत सरकार के द्वारा इन गरीब सर्वहारा वर्ग की मुश्किलों को कम करने के प्रयास में जन धन खाता धारकों के खातों में 500 रू. महीना प्रति व्यक्ति प्रदान किया जा रहा है, तथा उज्जवला योजना के अन्तर्गत हितग्राहियों को गेस सिलेंडर हेतु अग्रिम राशि प्रदान की जा रही है। किन्तु कुछ स्वार्थी तत्वों द्वारा अपनी लालच से इन गरीब लाभार्थियों के हक पर डाका डाला जा रहा है व खाता चेक करने के बहाने धोखे से खाते से राशि आहरित कर खाताधारकों को चूना लगाया जा रहा है।

मामला है काकनवानी थाने के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्र बलवासा, हरीनगर, वट्ठा, ठेथम, झोसली, झारणी आदि ग्रामों का।  झाबुआ जिले कि थांदला तहसील के पलवाड क्षेत्र के नाम से प्रसिद्ध ये क्षेत्र आज भी बैंकिंग प्रणाली से डायरेक्ट ना जुड़ कर मिनी बैंकिंग सिस्टम यानी कियोस्क प्रणाली से जुड़े हुए है। अपने खातों में रुपए जमा करने व निकालने हेतु इन क्षेत्र के ग्रामीण इन्हीं कियोस्क संचालकों के भरोसे रहते है। लॉक डॉउन के कारण बैंको में भीड़ इकट्ठी ना हो इस हेतु बैंको द्वारा जो कियोस्क अाई डी जारी कि गई थी उन कियोस्क संचालकों को गांव गांव जा कर भारत सरकार द्वारा  जारी की राशि प्रत्येक हितग्राही को उनके गांव में ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आहरित कर के प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी तारतम्य में काकनवानी थानांतर्गत ग्रामो में भी कियोस्क संचालक अपने उपकरण ले कर उक्त कार्य कर रहे है। किन्तु कुछ कतिपय स्वार्थी व पैसो के लालची  लोगो ने भोले भाले ग्रामीणों की अज्ञानता का फायदा उठाना शुरू कर दिया है। ये लालची तत्व ग्रामीणों के बैंक खातों में बैलेंस चेक करने के नाम पर अंगूठा लगवाकर बिना उन्हें जानकारी दिए रुपए आहरण कर धोखेबाजी कर रहे है। मामले ने इतना तूल पकड़ लिया है कि ग्राम पंचायत थेथम के सचिव को समस्त कियोस्क संचालक, सी एस सी से जुड़े वी एल ई की, पेवल्ड, स्पाइस मनी आदि कंपनियों के फ्रेंचायजी धारकों को चेतावनी जारी करनी पड़ी तथा इन लोगो की शिकायत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत थांदला व थाना प्रभारी काकनवानी को लिखित रूप से देना पड़ी। देखते है प्रशासन क्षेत्र कि जनता को इस धोखाधड़ी से बचा कर दोषियों पर कार्यवाही करती है या बात अाई गई हो जाएगी।

हमारे द्वारा सम्पर्क करने पर ग्राम बालवासा में  बैंक ऑफ बड़ौदा का कियोस्क संचालित करने वाले  श्री परेश डामोर का कहना है कि लैपटॉप खराब होने के कारण पिछले एक हफ्ते से कियोस्क सेंटर बंद है।

हरीनगर में ग्रामीण बैंक के कियोस्क संचालक श्री जगदीश परमार का केहना है कि वे तो हरीनगर में अपनी निर्धारित जगह  अपनी दुकान पर ही सुबह 8 बजे से 10:30 बजे तक ही कियोस्क संचालित कर रहे व ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं  रहे है।
जब क्षेत्र  ये स्थिति है तो फिर ये को धोखेबाज लोग है जो भोले भले ग्रामीणों के साथ लूटपाट कर रहे है। प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए ताकि ग्रामीणों का नुक़सान ना हो ।

Post a Comment

Previous Post Next Post