गांव-गांव में हो रहा है जनजागरण, ग्रामीणजन गांव की सीमाओं को कर रहे है सील
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जहां एक ओर देशभर में कोरोना संक्रमण महामारी को लेकर लोगो मे भय और दहशत का माहौल निर्मित है। वही दूसरी ओर कोरोना वायरस को लेकर आदिवासी बाहुल्य जिले के नगरीय क्षेत्रों के साथ ग्रामिणजन भी जागरूक नज़र आ रहे है। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों जिले की ग्राम खाराकुआं पंचायत में सरपंच द्वारा मास्क वितरित ओर कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया गया । साथ ही ग्रामीणों को शोषल डिस्टेंट का पालन कर दूरियां बनाने पर जोर दिया जा रहा है। कोरोना वायरस से बचने के लिए ग्रामीणों ने ग्राम की सीमाओं पर आवागमन के रास्तों को सील करना प्राम्भ कर दिया है। ग्रामीणों ने हर आने जाने वाले रास्तो पर बड़े-बड़े पत्थर, कांटे ओर अन्य विशालधारी पेड़ बिछाने का कार्य शुरू कर दिया है। साथ ही अन्य ग्रामो के लोगो को समझाइश देकर रवाना कर रहे है। इस कार्य की देखरेख के लिए पंचायत में दो अतिरिक्त चौकीदार के अलावा अन्य 6 चौकीदारों की सीमाओं पर ड्यूटी लगाई गई है। इस अवसर पर ग्राम पटेल कैलाश चौहान, सरपंच लीला चौहान, उपसरपंच नवलसिंह, सचिव गुमान मंडलोई, रोजगार सहायक गिलदार चौहान आदि उपस्थित थे।
Tags
jhabua