फुटतालाब मंदिर पर पुजारी एवं आयोजन समिति के जैन ने कीया श्रृंगार, पूजा, आरती एवं प्रसाद वितरण | Foot talab Mandir pr pujari evam ajoyan samiti ke jain

फुटतालाब मंदिर पर पुजारी एवं आयोजन समिति के जैन ने कीया श्रृंगार, पूजा, आरती एवं प्रसाद वितरण

फुटतालाब मंदिर पर पुजारी एवं आयोजन समिति के जैन ने कीया  श्रृंगार, पूजा, आरती एवं प्रसाद वितरण

मेघनगर (जियाउल हक कादरी) - हनुमान जयंती के विशेष पर्व पर कोरोना संक्रमण का व्यापक प्रभाव देखा गया जिसके चलते नगर के सभी मंदिरो में केवल पुजारियों एवं मंदिर समिति के विशिष्ट महानुभावो ने ही पूजा अर्चना कर प्रसाद का वितरण मंदिर प्रांगण के बाहर एवं घर पहुंच करवाया मध्य प्रदेश की प्रसिद्ध हदय स्थली पावनधाम  श्री वनेश्वर कुटीर मारुतीनंदन मंदिर फुटतलाब पर हर वर्ष धूम धाम से किया जाने वाला आयोजन इस वर्ष प्रशासन के निर्देशानुसार किया गया आयोजन  समिति के प्रमुख सुरेश चंद्र जैन ने  बताया की सुबह श्रृंगार पूजा अर्चना के बाद बाबा की महाआरती पुजारी द्वारा उतारी गई एवं स्थानीय श्रद्धालुओं को मदिर प्रांगण के बाहर सोशल डिस्टेंसी रख कर प्रसाद वितरण किया गया और जैन ने बताया की फुटतालाब वाले बाबा से विशेष प्रार्थना की गई की इस कोरोना महामारी इस देश अपितु  दुनिया से  जल्द ही ख़त्म हो और पुनः हमारा जनजीवन खुशियों और मिलनसारिता से शुरू हो  सभी को ज्ञात है की फुट तालाब में हर वर्ष धूमधाम से  हनुमान जयंती का आयोजन संगीतमय कथा एवं विशाल भंडारे के साथ किया जाता है।


Post a Comment

Previous Post Next Post