फेरी लगाकर बेच रहा था नशीले इंजेक्शन | Feri lagakar bech rha tha nashile injection

फेरी लगाकर बेच रहा था नशीले इंजेक्शन 

जबलपुर (संतोष जैन) - रांझी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गणेश गंज के पास एक नशे के सौदागर रतन चौधरी को पकड़ा जो कि फेरी लगाकर नशे के इंजेक्शन बेच रहा था पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर उसके कब्जे से 30 नशीले इंजेक्शन 20 सिरिंज जप्त की  पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गणेशगंज स्कूल के सामने एक व्यक्ति नशीले इंजेक्शन बेच रहा है सूचना पर तत्काल गणेशगंज स्कूल के पास घेराबंदी कर पुलिस ने रतन चौधरी उम्र 50 वर्ष निवासी गणेशगंज स्कूल के पास पकड़ लिया

Post a Comment

Previous Post Next Post