दिगंबर जैन समाज ने महावीर स्वामीजी के ‘‘जियो और जिने दो’’ के सिद्धांत को किया साकार
महावीर जयंती पर दिगंबर जैन समाज के आर्थिक सहयोग से 2500 जरूरतमंदों को होगा भोजन के पैकेट का वितरण
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - भगवान महावीर स्वामीजी ने संपूर्ण विष्व में जियो और जिने दो …. का सिद्धांत और उपदेष दिया है। जिसका दिगंबर जैन समाज झाबुआ ने पालन करते हुए कोरोना वायरस (कोविड-19) से रोकथाम के बीच शहर में लगे लाॅकाउन के कारण गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट उपलब्ध करवाने का महत्वपूर्ण कार्य कर रहे सकल व्यापारी संघ को यह सेवा आगामी दिनों में सत्त जारी रखने हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान किया है।
जानकारी देते हुए सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर एवं सचिव पंकज जैन ‘मोगरा’ ने बताया कि दिगंबर जैन समाज ने लाॅकडाउन में व्यापारी संघ की ओर से शहर में गरीबों और जरूरतमंदों को प्रतिदिन हजारों की संख्या में प्रदाए किए जाने वाले निःशुल्क भोजन के पैकेट वितरण कार्य से प्रेरित होकर इस कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने हेतु आर्थिक सहयोग के रूप में 31 हजार रू. प्रदान करने की घोषणा की है। 6 अप्रेल, सोमवार को महावीर जयंती पर भगवान महावीर स्वामीजी के सिद्धांतों का अनुसरण करते हुए गरीबों और जरूरतमंदों को 2500 भोजन के पैकेट का वितरण दिगंबर जैन के सहयोग से किया जाएगा।
Tags
jhabua