कोरोना वायरस के महामारी के चलते राहत सामग्री का वितरण किया गया
तिरला (बगदीराम चौहान) - कोरोना वायरस को लेकर इन दिनों पूरे देश में लाॅकडाउन लगा हुआ है। इसी तरह तिरला नगर पूरी तरह बंद है। ऐसे में नगर की कुछ संस्थाये व नगर के कुछ जनप्रतिनिधिगण भी आम लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे है।
इसी कड़ी मेें कोरोना वायरस की इस महामारी के चलते हुए तिरला भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित पाटीदार व पुर्व मंडल अध्यक्ष संजय मुकाती, रामेश्वर पाटीदार, दीपक ठाकुर, मनोज पाटीदार, भारत परमार विजेंद्र देहुदा श्याम वाला व मिथुन वाखला सहित अन्य कार्यकर्ता द्वारा नगर के कुछ वार्डों में जरूरतमंद लोगों एवं निर्धन परिवार को खाद्य सामग्री प्रदान की गई। कोरोना महामारी के चलते निर्धनों परिवारों को चिह्नित कर उक्त खाद्य सामग्री घर - घर जाकर उन्हे प्रदान की गई। इसके साथ ही आमजनों से अपील की है, कि वह लाॅकडाउन और शोषल डिस्टेंस का पालन करे और अपने घरों में ही सुरक्षित रहे।
इस नेक कार्य की सराहना की जा रही है।
Tags
dhar-nimad