कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये मास्क के साथ सावधानी भी जरूरी - सांसद डामोर | Corona sankraman ko rokne ke liye mask ke sath savdhani

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये मास्क के साथ सावधानी भी जरूरी - सांसद डामोर

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये मास्क के साथ सावधानी भी जरूरी - सांसद डामोर

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - मध्यप्रदेश भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पाण्डे द्वारा सेल्फी विथ मास्क की पहल पूरे प्रदेश सहित झाबुआ जिले में भी पहल को सराहा गया वही सभी कार्यकर्त्ता द्वारा सेल्फी विथ मास्क पहल के बारे में लोगो को समझाया गया,वही सांसद गुमानसिंह डामोर द्वारा भी भाजयुमो की पहल को सकारत्मक बताते हुए अच्छा बताया,मास्क ही मात्र कोरोना संक्रमण के बचाव का रामबाण उपाय है,वही भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर प्रदेश सरकार बहुत ही सक्रिय है,संक्रमण का उपाय मात्र बचाव के साथ दूरी ही है और ये सभी नियम हमे अपने दैनिक जीवन चर्या का हिस्सा बनाना पड़ेगा वही भाजयुमो जिला अध्यक्ष भानु भूरिया ने कहा कि प्रदेश भाजयुमो संगठन के निर्देशन में पूरे जिले के कार्यकर्ताओं द्वारा सेल्फी विथ मास्क का आयोजन शोशल डिस्टेंस के तहत करते हुए सभी को मास्क लगाने का कहा गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post