कोरोना संक्रमण के बीच असामाजिक तत्वों की सक्रियता पर भी लगाम लगना आवश्यक है - विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय | Corona sankraman ke bich asamjik tatvo ki sakriyata pr bhi lagam

कोरोना संक्रमण के बीच असामाजिक तत्वों की सक्रियता पर भी लगाम लगना आवश्यक है - विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय

कोरोना संक्रमण के बीच असामाजिक तत्वों की सक्रियता पर भी लगाम लगना आवश्यक है - विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय

जावरा (युसूफ अली बोहरा) - कोरोना संक्रमण के बीच असामाजिक तत्वों की सक्रियता पर भी लगाम लगना आवश्यक है। जब पूरी तरह से लाकडाउन की स्थिति है तो चोरी जैसी घटनाएं पर अंकुश लगना चाहिए। उक्त बात जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय ने जावरा विकासखंड के ग्राम मन्याखेड़ी, गोंदीधर्मसी, गोंदीशंकर,नेतावली व रोला में भ्रमण के दौरान विभिन्न घटनाओ की स्थिति की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करते हुए कही।ग्राम मन्याखेड़ी में बीते दिनों वाहन चोरी के अलावा मंदिर से दान पात्र चोरी,मवेशी चोरी जैसी कुछ घटनाओं से ग्रामीणों में रोष था, जिस पर विधायक डॉ पांडेय ने पुलिस अधीक्षक से चर्चा कर ऐसी घटनाओं पर सख्ती से अंकुश लगा कर दोषियों को शीघ्र पकड़ने के लिए कहा।विधायक डॉ पांडेय ने इन ग्रामो में स्ट्रीट लाईट बन्द होने पर वरिष्ठ  अधिकारियों से चर्चा कर शीघ्र विद्युत व्यवस्था बहाल करने के लिए कहा।कोरोना संक्रमण के बीच ग्रामीण क्षेत्रो में गंदगी और कचरो के ढेर देख कर विधायक डॉ पांडेय ने नाराजी व्यक्त की ।इस सम्बंध में जनपद पंचायत के सीईओ को दूरभाष पर कहा कि इन ग्रामो के अलावा विकासखंड के सभी  ग्रामीण क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया जाए।नालियों की सफाई कर सेनेटाइजर का छिड़काव आवश्यक रूप से किया जाए।विधायक डॉ पांडेय ने ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण के दौरान स्वास्थ्य केंद्रों व आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर गर्भवती माताओ और नवजात बच्चों को आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण व टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए।ग्रामीण क्षेत्र में खाद्यान्न वितरण की व्यवस्था को भी सुचारू संचालित किया जाए।ग्रामीण क्षेत्र में बाहर से किसी भी व्यक्ति के आने -जाने पर नजर रखी जाए।

विधायक डॉ पांडेय ने इस भ्रमण के दौरान उनके साथ जिला पंचायत प्रतिनिधि बालाराम पाटीदार ,भाजपा प्रवक्ता अनिल जैन पूर्व जनपद उपाध्यक्ष रामनिवास पाटीदार के अलावा मन्याखेड़ी, गोंदीधरमसी , गोंदीशंकर  नेतावली व रोला के ग्राम निगरानी समिति के सेवाभावी सदस्यगण,उपलब्ध सरपंच,सचिव,स्वास्थ्य विभाग व आंगनवाड़ी कर्मचारियों से चर्चा की ।

Post a Comment

Previous Post Next Post