कलेक्टर तथा एसपी झाबुआ जिले की सीमाओं को सख्ती से पूर्ण रूप से सील करा
किसी भी बाहरी व्यक्ति को जिले की सीमाओं में प्रवेश नहीं दिया जाएगा
पेटलावद (संदीप बरबेटा) - कोरोना वायरस जैसे भयानक महामारी झाबुआ जिला सीमाओं से लगते हुए क्षेत्रों में आने के कारण झाबुआ जिला प्रशासन पूरी तरीके से सतर्क तथा सख्त हो चुका है, झाबुआ कलेक्टर तथा एसपी विनीत जैन झाबुआ की सीमाओं का अवलोकन कर झाबुआ जिला की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है, तथा ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को लापरवाही नहीं बरतने के सख्त निर्देश दिए तथा संपूर्ण झाबुआ जिले के पुलिस प्रशासन को सख्त निर्देश दिए गए हैं,कि कोई भी बाहरी व्यक्ति झाबुआ जिले की सीमाओं के अंदर प्रवेश न कर सके, ग्राम भाभरा पाड़ा (घुघरी) माही नदी जो कि रतलाम जिले की सीमाओं से लगता है,तथा कासारवाडी माही नदी जहां झाबुआ जिले की सीमा समाप्त होती है , झाबुआ जिला कलेक्टर तथा एसपी साहब ने स्थिति का जायजा लिया तथा चेक पोस्ट लगाए गए, अभी तक झाबुआ जिला कोरोना वायरस जैसी महामारी से सुरक्षित है, इस हेतु झाबुआ जिले के समस्त सीमाओं को सख्ती से सील कर दिया गया है, तथा संपूर्ण आवागमन बंद कर दिया गया है, इन धार तथा रतलाम की सीमाओं पर जिला प्रशासन के साथ-साथ पेटलावद तहसील एसडीएम मालवीय जी एसडीओपी बबीता बामनिया तहसीलदार जितेंद्र जी अलावा नायब तहसीलदार भूपेंद्र भिंडे पेटलावद टीआई संजय जी रावत तथा चौकी प्रभारी पृथ्वी सिंह डामोर दल बल के साथ रतलाम धार क्षेत्र की सीमाओं पर चेक पोस्ट लगाया।
Tags
jhabua