कलेक्टर एवं एसपी द्वारा किया गया सिवनी एवं बरघाट विकासखण्ड के ग्रामों का सघन निरीक्षण | Collector evam sp dvara kiya gaya sivni evam barghat

कलेक्टर एवं एसपी द्वारा किया गया सिवनी एवं बरघाट विकासखण्ड के ग्रामों का सघन निरीक्षण

सिवनी (संतोष जैन) - कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु लागू लॉक डाउन एवं कर्फ्यू का अक्षयशः पालन करवाने एवं आमजनों को* *सुगमता से समस्त आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के साथ ही* *जनजागरूकता के उद्देश्य से सतत रूप से जिले के विभिन्न क्षेत्रों का सघन भ्रमण किया जा रहा हैं* । 

*इसी क्रम में बुधवार 1 अप्रैल को कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह एवं एसपी श्री कुमार प्रतीक द्वारा सिवनी विकासखण्ड के लखनवाड़ा, कारीरात, फुलारा, कटंगी रोड बायपास, डुंडा सिवनी तथा बरघाट* *विकासखण्ड के बोरीकला एवं धारनाकला एवं बहरई ग्राम का सघन निरीक्षण किया गया।आमजनों एवं ग्रामीणों से चर्चा कर दैनिक रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं जैसे अनाज, सब्जी,दूध आदि की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त कर सभी से 14 अप्रैल तक जारी लॉक डाउन का पालन कर अपने घरों में सुरक्षित रहने एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की अपील की गई। वही मैदानी अमले से ग्राम में बाहर से आए व्यक्तियों और उनकी* *गतिविधियों की जानकारी प्राप्त कर होम आइसोलेशन मे रखे गए व्यक्तियों पर सतत निगरानी के निर्देश दिए गए* ।

Post a Comment

Previous Post Next Post