कलेक्टर भरत यादव ने आइसोलेशन वार्ड में तैनात नर्सिंग स्टॉफ के हालचाल जाने | Collector bharat yadav ne isolation ward main tenat nursing staff ke halchal jane

कलेक्टर भरत यादव ने आइसोलेशन वार्ड में तैनात नर्सिंग स्टॉफ के हालचाल जाने

कलेक्टर भरत यादव ने आइसोलेशन वार्ड में तैनात नर्सिंग स्टॉफ के हालचाल जाने

जबलपुर (संतोष जैन) - कलेक्टर भरत यादव ने आज रात कोकिला रेस्टारेंट पहुंचकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में तैनात नर्सिंग स्टॉफ के हालचाल जाने और उन्हें मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली 

आइसोलेशन वार्ड में चौदह दिन की ड्यूटी के बाद इन्हें कोकिला रेस्टारेंट में क्वारेन्टीन में  रखा गया है । इसके पहले कलेक्टर ने मेडिकल कालेज के गेस्ट हाउस में  क्वारेन्टीन में रह रहे  स्टॉफ से भी भेंट की और कोरोना के मरीजों की देखभाल करने के लिये उनका आभार जताया तथा उनका हौसला भी बढ़ाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post