कोरोनो महामारी के चलते चैत्र नवरात्रि पर नही दिखी मंदिरों पर भक्तो की भीड़
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - इन दिनों कोरोना संक्रमण महामारी को लेकर लोगों में गम्भीरता नजर आ रही है। इतिहास में ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है की सभी वर्गों के धार्मिक स्थलों पर भीड़ नज़र ही नही आ रही है। लोग धार्मिक स्थलों पर जाने के बजाय वह घरों में ही धार्मिक गतिविधियां पूरी कर रहे है। इन दिनों उन्होंने परिवार के साथ चेत्र नवरात्र के अष्टमी की पूजा-अर्चना कर कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए देवी-देवताओं का आह्वान किया।समाजसेवी महेश बेड़िया ने बताया कि कोरोना संक्रमण महामारी के चलते भीड़ को एकत्र नहीं होने देने को लेकर अधिकांश मंदिरों के पट इन दिनों बंद हैं। जहां पुजारी या इक्के दुक्के लोग सुबह-शाम नित्य पूजा व आरती कर रहे हैं। ऐसे में लोगों ने चैत्र नवरात्र अष्टमी के दिन अल सुबह से ही नही दिखी भीड़ इन दिनों में शहर के दुर्गा माता मंदिर, महाकाली मंदिर , मालवाई माता मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर भीड़ नजर आती थी तथा जयकारों की गूंज सुनाई देती थी। लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते पूरी तरह गायब रही। मंदिरों में भीड़ गायब है तो घंटे-घडिय़ाल की आवाज भी सुनाई नहीं दे रही है। माँ मालवाई में चैत्र नवरात्रि के पहले दिन से नवचंडी हवन एवं नो दिनों तक कन्या भोजन कराया जाता है, लेकिन इस बार कोरोनो संक्रमण से इस बार यहाँ पर भी पंडाल सुना-सुना दिखने लगा।
Tags
jhabua