बैंक ऑफ इंडिया द्वारा गरीबो के लिए राशन की व्यवस्था की
धार - बैंक ऑफ इंडिया अग्रणी जिला कार्यालय धार इंदौर अंचल के द्वारा लाकडाउन होने के कारण जिले में अत्यधिक जरूरतमंद गरीब परिवार जिनके पास राशन कार्ड बीपीएल कैटेगरी का होकर बीपीएल कार्ड धारी नहीं है । तथा गरीब परिवार से हैं । उन परिवारों को 650 किलो आटा , 650 किलो चावल , 130 किलो तुवर दाल ,130 किलो मीठा तेल ,130 किलो नमक का राशन का समान वितरण आंचलिक प्रबंधक कुमार सुबोध के निर्देशन में जिला प्रशासन धार कों अग्रणी जिला प्रबंधक ओ.पी.आनंद व वरिष्ठ प्रबंधक बलराम बैरागी के द्वारा धार कलेक्टर श्रीकांत बनोठ को सौंपा गया ।